Trending Topics

हांगकांग में इतनी गरीबी है कि लोग एक कमरे में ही रहते है, नहाते है, सोते है

Life Inside Hong Kong Coffin Cubicles

अक्सर ही हमने बड़े बड़े घर देखे है। हममे से भी कई ऐसे लोग है जो बड़े बड़े घरों में रहते है। लेकिन आज हम जिन घरों की बात करने जा रहें है वह बहुत ही अलग किस्म के है। जी हाँ हम बात कर रहें है हांगकांग की जहाँ पर हर समय चकाचौंध होती है। लेकिन यहाँ पर कई ऐसे लोग है जो इस चकाचौंध का हिस्सा नहीं है। यहाँ पर इतनी ज्यादा गरीबी है की लोग 15-100 स्क्वायर फीट के घरों में रहने को मजबूर हैं।  

जी यहाँ पर छोटे छोटे 'कॉफिन क्यूबिकल्स' बने हुए है जो लोगो का घर माने जाते है इन्हे कफन जैसे घर की संज्ञा भी दी जाती है।

यहाँ पर एक ही कमरा होता है जिसमे लोग खाते है, नहाते है, सोते है, सब कुछ बस एक ही कमरे में। यहाँ पर एक ही कमरे में किचन, बाथरूम, सब कुछ होता है और व्यक्ति को उसी में गुजारा करना होता है।

इन घरों को यहाँ पर कॉफिन क्यूबिकल्स पिंजरा घर के नाम से पुकारा जाता है।

यहाँ पर व्यक्ति कोई सामन खरीदकर भी नहीं रख सकता क्योंकि उतनी जगह ही नहीं होती है दो आदमी के खड़े होने पर ही यह इतना भरा लगता है जैसे दस से बीस आदमी खड़े हो।

You may be also interested

Recent Stories

1