प्राकृतिक फ़ाइबर से साड़ियां बनाते हैं सी. सेकर
कभी-कभी कुछ लोग अपनी कला से, अपने काम से सभी को आश्चर्यचकित कर देते हैं. ऐसा ही कुछ किया चेन्नई के सी. सेकर ने. उन्होंने साल 2011 में केले, जूट, बांस, अनानास और अन्य सहित 25 प्राकृतिक फ़ाइबर के इस्तेमाल से साड़ी बनाई थी और उन्हें उनके इस बेहतरीन काम के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में स्थान भी मिला था. केवल इतना ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को जब सी. सेकर के बारे में पता चला, तो वह भी ख़ुद उनकी तारीफों के पूल बांधते नजर आए थे. आप सभी को बता दें कि सी. सेकर चेन्नई के अनाकपुथुर की तीसरी पीढ़ी के बुनकर हैं.