Trending Topics

किस कारण कतार में चलती हैं चीटियां?

reason behind ants walking in line

आप सभी ने देखा होगा अक्सर चीटियां एक ही कतार में चलती हैं। हालाँकि इसके पीछे एक वजह है। जी हाँ, चीटियों के कतार से चलने के पीछे एक खास रहस्य छिपा है और आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं किस कारण कतार में चलती हैं चीटियां

अगर आपने नोटिस किया हो तो चीटियों की आंखें होती हैं। हालाँकि आपको यह भी बता दें कि ये आंखें मात्र दिखावे के लिए होती हैं। जी दरसल चीटियां असल में अंधी होती हैं। उन्हें दिखाई नहीं देता। जी हाँ और ऐसे में जब ये खाने की तलाश में निकलती हैं, तो इस समूह की रानी खुद से फेरोमोंस नाम का एक केमिकल छोड़ती हैं, जिसकी गंध के हिसाब से बाकी चीटियां उसे फॉलो करती हैं। इसी के चलते सभी एक कतार में चलती हैं।

बहरी भी होती हैं चीटियां

बहुत कम लोग यह जानते हैं कि जिस तरह चीटियों की आंखें नहीं होती, उसी तरह उनके कान भी नहीं होते। जी हाँ और इसी के साथ ही इनमें फेफड़े भी नहीं होते। सांस लेने के लिए उनकी बॉडी पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं। आपको बता दें कि उसी के जरिये ही इनकी बॉडी में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का आगमन होता है। यह वाकई में चौकाने वाले रहस्य है जो सभी को पता होना चाहिए।

विमान में रात में क्यों धीमी हो जाती है केबिन की लाइट, जानिए लॉजिक?

 

Recent Stories

1