Trending Topics

भारत का एकमात्र ऐसा गांव जहाँ सभी लोग है करोड़पति

1st crorepati village of asia bomja

अक्सर शहरो में रहने वाले लोग अमीर या करोड़पति होते है. गांव के लोगो को सभी लोग अनपढ़ और गरीब समझते है. अगर आपकी भी ये ही सोच है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है. आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है जहां हर इंसान करोड़पति है. जी हाँ... ये गांव है अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बना बोमजा गांव. इस गांव को एशिया का सबसे राईस गांवो की लिस्ट में भी शामिल किया है. 

दरअसल भारतीय सेना ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए इस गांव में सभी लोगो से जमीन खरीदी थी जिसके बदले में उन्होंने गांववालों को करोड़ो रूपए दिए थे. सूत्रों की माने तो इंडियन आर्मी इस गांव में  एक और तवांग गैरसन स्थापित करना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने यहाँ पर जमीन खरीदी थी और बदले में हर गांववालों को एक-एक करोड़ रूपए का मुआवजा भी दिया था. 

रिपोर्ट्स के अनुसार इस गांव में कुल 200.056 एकड़ जमीन के बदले सरकार ने गांववालों को 40.8 करोड़ रुपये दिए थे. 

इसके बाद गांव में करीब 31 परिवार के खाते में 1.09 करोड़ रुपए की राशि आई थी और दो परिवार को 2.4 करोड़ रुपए मिले थे. साथ ही दूसरे अन्य परिवार को इस राशि मे से  6.7 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे. 

इस मंदिर में बिना सिर की मूर्तियों को पूजा जाता है

शादी की ऐसी परंपरा के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

 

You may be also interested

1