क्या आप जानते है ? आखिर क्यों बजाई जाती है भजन-कीर्तन में तालियां
हम सभी जब भी कहीं आरती, पूजा, भजन में जाते है तो तालियां बजाते है। लेकिन इसके पीछे की वजह हम सभी नहीं जानते की आखिर क्यों बजाई जाती है तालियां। कोई कहता है की यह धार्मिक रिवाज है। किसी का कहना है की यह एक प्रथा है जो बरसो से चली आ रहीं है। किसी का कहना कुछ है तो किसी का कुछ। लेकिन इसके पीछे की असली वजह आज हम आपको बताते है।
ताली बजाने से माशपेशियों सक्रिय होती है
कहते है जब हम ताली बजाते है तो हमारे पुरे शरीर में एक खिंचाव होता है जिससे मांशपेशियां मजबूत होती है।
एक व्यायाम
इसे हम एक तरह का व्यायाम भी कह सकते है।
रक्त संचार
वैज्ञानिको का कहना है की इससे रक्त संचार बेहद ही अच्छे तरीके से होता है।
पसीना निकलता है
जब हम ताली बजाते है तो हमारे हाथो में पसीना आता है, यह हमारे शरीर के खराब पदार्थो को बाहर निकालता है।