Trending Topics

रूस ने लांच किया आर्टिफीसियल स्टार Mayak, दुनिया के हर कोने से देखा जा सकेगा

Russian artificial star Mayak

आपने आसमान में चमकते स्टारें देखे ही होंगे. अब इन सितारों के बीच आपको एक आर्टिफीसियल सितारा भी चमकता दिखाई देगा. रूस ने 14 जुलाई को Baikonur स्पेसपोर्ट से Soyuz 2.1a रॉकेट की मदद से इस आर्टिफीसियल स्टार को स्पेस में भेजा था. इस सितारे का नाम Mayak है.

इस स्टार को मॉस्को की University of Mechanical Engineering के इंजीनियर्स द्वारा बनाया गया है. इसे बनाने वाले इंजीनियर का कहना है की ये आसमान में सबसे चमकदार सितारा होगा. जिसे आप दुनिया के किसी भी कोने से देख सकते है.

यह सितारा धरती के ऑर्बिट में पहुंच चूका है. साथ ही Sun Reflector भी खोल दिए गए है. इस स्टार का आकर किसी पिरामिड की तरह है. खास बात ये है की यह स्पेस में बह रहे कचरे को ग्रसित कर उसे नष्ट भी कर देगा.

इन 5 देशो में पब्लिक सेक्स और न्यूड होना है आम बात

पुरुष ने दिया बच्ची को जन्म, दुनियाभर में चर्चा

इंटरनेट पर छाई चीनी ह्यूमन डॉल

ये है सबसे पॉपुलर सुसाइड पॉइंट, जहाँ से हजारों लोग करते है आत्महत्या

 

Recent Stories

1