स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है यह संस्कृत का अनोखा श्लोक
मोबाइल आने से बहुत कुछ बदल गया है। आज के जमाने में मोबाइल का बहुत ज्यादा ही उपयोग किया जाता है। बिना मोबाइल के तो आज कल लोग रह ही नहीं सकते। लोगो को मोबाइल से दुरी बर्दास्त नहीं हो सकती। ऐसे में आज हम आपके लिए मोबाइल पर ही बनाया गया एक संस्कृत श्लोक लेकर आए है जो आज कल इन्टरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस श्लोक में पूरी तरह से लोगो का मोबाइल से कनेक्शन दिखाया गया है।
यदा यदा हि मोबाइलस्य
ग्लानिर्भवति सिग्नलः
आउट ऑफ रीच सूचनेन
त्वरित जागृत संशयाः ।
विच्छेदितं संपर्का:
कलहं मात्र भविष्यति।
तस्मात चार्जिंग एवं रिचार्जिंग,
कुर्वंतु तव सत्वरं।।
मनसोक्तम् चॅटिंगं
हास्यविनोदेन टेक्स्टिंगं।
सत्वर सत्वर फाॅरवर्डिंगं,
अखंडितं सेवाः प्रार्थयामि।।
टच स्क्रीनं नमस्तुभ्यं अंगुलीस्पर्शं क्षमस्वमे। प्रसन्नाय इष्टमित्राणां, अहोरात्रं मेसेजम् करिष्ये॥ इति श्री मोबाईल स्तोत्रम् संपूर्णम् ॐ शांति शांति शांति: ॥शुभम् भवतु॥