Trending Topics

अब पैसे में खरीदी जा रही है चैन की नींद

sleeping therapy in modern lab

आजकल की तनाव भरी ज़िन्दगी की वजह से लोगो में अनिंद्रा की समस्या काफी ज्यादा देखि जाने लगी है. हालात ये हो चले है की अब लोगो को पैसे देकर नींद खरीदना पड़ रही है. जी हाँ, सही सुना अपने. लोग चैन से सोने के लिए स्लीपिंग लैब का रुख कर रहे है. जहाँ एक्सपर्ट, डॉक्टर्स आपके साथ कई टेस्ट कर आपको बेहतर नींद देने में मदद करते है. ये काम स्लीपिंग एक्स्पर्ट और न्यूरोलॉजिस्ट के हाथो में होता है. वह सोते समय आप पर अच्छी तरह स्टडी करते है.

उसके बाद आपको पर्याप्त नींद आने के लिए कुछ तरीके और उपाय बताते है. इस सब में तक़रीबन 15 से 25 हज़ार रूपये तक का खर्चा आता है. इस टेस्ट के लिए आपको रात के 9 बजे बाद लैब में बुलाया जाता है. जहाँ विशेषज्ञो की देख रेख में आपकी स्टडी की जाती है. आकड़ो के अनुसार, 93 फीसदी शहरी लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पाते है. वही 28 फीसदी रात में केवल पांच घंटे सोते हैं.

ब्लैक मार्केट में इतने महंगे बिकते है हमारे शरीर के अंग

जापान में फेमस हो रहे हैं ये अनोखे पौधे, जो दिखते हैं Dolphines की तरह

फ्लोरिडा में किया गया 15 फीट लम्बे पायथन का शिकार

 

1