अपने बिलों को छोड़ इंसान के घरों में रह रहे हैं सांप
सांप जंगल में होने बिलों में रहा करते हैं। लेकिन क्या हो जब ये अपने बिल को छोड़कर लोगों के घर में रहने लगे। जी हाँ, ऐसा कुछ हो रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में जहाँ मौसम के चलते बड़े बड़े और जहरीले सांप अपने बिलों को छोड़ कर लोगो के घर को अपना डेरा बनाये हुए हैं। रायपुर की एक कॉलोनी में एक ही हफ्ते के अंदर 40 से ज्यादा सांप पकड़े गए हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि जंगल में पाए जाने वाले सांपों के बिलों में बरसात का पानी भर जाता है जिसके कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं और किसी की सुरक्षित जगह पर रहने लगते हैं।
और बता दे धामन, भारतीय नाग, कोबरा, रसेल वाइपर जैसी जातियों के सांप शहर के बाहर बनी आउटर कालोनियों से पकड़े गए हैं। इसके लिए “नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी” के लोग सांप पकड़ने का काम फ्री में कर रहे हैं जिससे लोगों को असुविधा ना हो। इस पर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं, अगर कोई सांप आपको काट ले तो घरेलू उपचार न करें और शांत रहें क्योंकि घबराने से मानव का ब्लड प्रेशर ज्यादा बढ़ जाता है और सांप का जहर उसके शरीर के भीतर ज्यादा तेजी से चढ़ता है। इससे बचने के लिए अपने घरो को साफ़ रखे क्योकि घरो में जमा लकड़ियों के ढेर में सांप ज्यादा छुपते हैं।