ये हैं दुनिया के सबसे आलिशान और महंगे माने जाने वाले घर
अल्सर लोगों का सपना होता है कि उनका घर भी एक आलीशान घर हो। लेकिन ऐसा किसी किसी के सतह ही हो पता है। ज्यादातर हमने ऐसे बड़े बड़े महल सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही देखे हैं। लेकिन दुनिया में ऐसी भी जगह हैं जहाँ ऐसे ही बड़े बड़े घर हैं जो शयद ही आपने देखे होंगे चलाइये आपको बता देते हैं वो कहाँ है और किसके हैं।
प्रॉमिस्ड लैंड
ये कैलीफोर्निया में स्थित है जिसकी कीमत करीब 2.8 बिलियन डॉलर बताई गयी है। बता दे ये घर मशहूर राइटर ओप्रा विनफ्रे का है।
बकिंघम पैलेस
ये ब्रिटैन में स्थित है जिसकी कीमत 1.56 बिलियन डॉलर बताई जाती है। इसमें 775 कमरे हैं।
एंटीला
इसे तो आप जानते ही हैं ये महल मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है जिसमे 27 मंज़िले हैं और जिसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। इस महल में मुकेश अम्बानी रहते हैं।
विला लियोपोल्डा
ये फ्रांस में स्थित है। इसकी कीमत 736 मिलियन डॉलर बताई जाती है और साथ ही इसे दुनिया का सबसे महंगा घर भी बताया जाता है।