Trending Topics

सच में लोग कुछ भी अविष्कार कर देते है यार

These funny inventions will make you laugh

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि देश-दुनिया में हर दिन नई-नई खोज होती रहती हैं और वह खोज कभी कभी ऐसी होती है कि देखकर दिमाग खराब हो जाता है. वैसे भले ही वो किसी काम की खोज हो न हो लेकिन लोग ऐसे होते हैं कि वो खोज करते ही हैं. वैसे जब कुछ लोग खाली बैठे रहते हैं तो उन्हें समझ नहीं आता कि बैठे-बैठे क्या करें तो वह यही करते, जैसे कुछ लोगों ने यह कर डाला. जी हाँ, इनके खाली दिमाग़ में ऐसा शैतान जागा कि बना डाली बेतूकी चीज़ें और इन चीज़ें किसी काम आये न आये, पर दिमाग़ हिलाने के काम ज़रूर आयेंगी. आइए देखते हैं इन्हे. 


1. नूडल्स खाने के लिये भी प्रोटेक्शन चाहिये, वाह री मेडम वाह.
 

 2. इन्हें चलते-फिरते टमाटर खाने हैं बताओ क्या गजब है.

3. अब बताओ जब भी Nap लेने का मन करे, तो Ostrich Pillow लगा लेना.  

4. अब आप ही बताओ ऐसी Stockings पहने की हिम्मत किसमें है? 

5. भाई ये कैसा Liberation है! 

You may be also interested

Recent Stories

1