गूगल भी हो गया तीन रंग में, संसद भवन को बनाया डूडल
हम सभी जानते है की गूगल हर बड़े त्यौहार या किसी बड़े दिग्गज अभिनेता, या कोई बहुत बड़ा दिन के होने पर अपना डूडल बदलता है। ऐसे में आज आप सभी जानते है की 15 अगस्त है और आज हम अपना 70वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहें है। ऐसे में आज भी गूगल ने अपना डूडल बदला है जो बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। यह वाकई में गूगल के अब तक बदले गए सभी डूडल्स में से कमाल और आकर्षक है। गूगल का यह डूडल स्वतन्त्रता दिवस का इतिहास बता रहा है।
हम सभी जानते है की आज के दिन हमारा भारत आजाद हुआ था और इसके लिए कई सेनानियों ने अपनी कुर्बानी भी दी थी। गूगल ने अपने डूडल में संसद भवन को जगह दी है जो बहुत ही शानदार लग रहा है। इस संसद भवन के आस पास मोर बनाए गए है जो लुभावने लग रहें है।