Video : इस अनोखे पेड़ पर लगते है 40 तरह के फल
अब तक आपने जितने पेड़ देखे हैं उनमे एक ही तरह का फल लगा हुआ देखा होगा। ऐसा कभी नहीं देखा होगा कि एक ही पेड़ पर कई सारे फल लग रहे हो। अगर आपसे ये ही पूछा जाये तो आप भी यही कहेंगे कि ऐसा कभी नहीं होता कि एक पेड़ पर कई तरह के फल लगे। लेकिन आपसे अगर हम ये कहें कि ऐसा ही एक पेड़ है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं तो क्या आप यकीन करेंगे उस पर। शायद नहीं करेंगे। लेकिन ये सच है ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं हम। जानिए इस अनोखे पौधे के बारे में।
दरअसल, अमरीका में एक विजुअल आर्टस के प्रोफेसर ने एक ऐसा ही अद्भुत पौधा तैयार किया है। जिसका नाम है ‘ट्री ऑफ 40’ यानी ये एक अनोखा पौधे कम से कम 40 तरह के फल देता है।
इसमें आपको बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन जैसे कई फल मिलेंगे। इस पेड़ की कीमत भी है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। बता दे कि इस पेड़ की कीमत है 19 लाख रुपए। अमरीका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रफेसर वॉन ऐकेन ने इस पेड़ को तैयार किया है।
देखिये इस वीडियो में।
ब्लैक मार्केट में इतने महंगे बिकते है हमारे शरीर के अंग
भारत में है कई तरह की खूबसूरत और रोमांचकारी रोड्स