Trending Topics

इसे कहा गया है दुनिया का सबसे आलसी देश

Indonesia selected as world lazies country

दुनिया में कई ऐसे देश है जो अपने कामों में एक्टिव पाए जाते है ऐसे में कई आलसी देश भी है जिनके काम बहुत ही ढीले होते है. ऐसे में आज हम जिस देश की बात कर रहें है वह दुनिया का सबसे आलसी देश है. जी हाँ हम बात कर रहें है इंडोनेशिया की जिसे दुनिया का सबसे आलसी देश कहा जाता है. 

इसके अलावा हॉंकॉंग की बात की जाए तो यह दुनिया का सबसे ज्यादा एक्टिव देश कहा जा रहा है.

यहाँ के लोग एक दिन में 6880 कदम चलते है और वहीँ बात की जाए इंडोनेशिया की तो यहाँ के लोग 3513 कदम ही चलते है जी हाँ इस वजह से इस देश को दुनिया का सबसे आलसी देश माना जाता है.

आप सभी को बता दें की यह जांच मोबाइल फ़ोन्स के द्वारा की जाती है शोधकर्ता 111 देशो में रहें 7.17 लाख मोबाइल को ट्रेक करते है और उनके चलने फिरने का डाटा निकालते है जिससे की यह पता चलता है किस देश की जनता कितना काम करती है.

ऐसे में जब इंडोनेशिया की बात आई तो वहां की जनसंख्या बहुत ही कम कार्यरत नजर आई और यह बात सामने आई की दुनिया का सबसे आलसी देश इंडोनेशिया है. वहीँ भारत की बात की जाए तो यहाँ की जनसंख्या एक दिन में 4297 कदम चल लेती है.  

1