Trending Topics

दो फन वाला सांप मिला चीन में, लोग हो रहे हैरान

two hood cobra found in china

अभी हाल ही में चीन मे एक विचित्र घटना सामने आई है. जी हाँ, यहा 2 फन वाला एक कोबरा प्रजाति का साँप मिला है लेकिन इस सांप में एक बहुत ही अजीब बात है. दरअसल यह साँप न तो कुछ खाता है और ना ही कुछ पीता है. इसके चलते ही इस सांप को यहाँ के स्थानीय चिडि़याघर को सौंप दिया गया है ताकि इसे बचाया जा सके. 

जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि कुछ दिनों पहले दक्षिण चीन के युलिन में सांपों के प्रजनन का व्यापार करने वाले हुआंग के फार्म में 2 फन वाले कोबरे ने जन्म लिया. विशेषज्ञों का इस बारे में यह कहना है कि इनके दोनों फनो का दिमाग भी अलग-अलग काम करता है, जिसकी वजह से काफी मुश्किलें सामने आ रही है. इसके साथ ही दोनों फन एक-दूसरे पर हमला और निगलने की भी कोशिश करते हैं. हुआंग ने इसको लेकर कहा कि इसके बचने की उम्मीद बहुत कम ही दिखाई दे रही है.

1