Trending Topics

चीन के ट्रैफिक में फंस जाए तो पक्का है आप नहीं निकल पाओगे, जानिए ऐसे ही कुछ और राज

5 Unbelievably Bizarre Things You Can Only See In China

चीन अपने आप में ही एक अलग सा रीती रिवाजो का शहर माना जाता है यहाँ पर बहुत कुछ ऐसा होता है जो बहुत ही अलग होता है। जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते है। और आज हम उन्ही के बारे में आपसे बातें करने जा रहें है। जी हाँ आज हम आपको बताने जा रहें है चीन से जुडी हुई कुछ ऐसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे। 

1. यहाँ पर एक घोस्ट सिटी नाम की जगह है जहाँ पर कोई नहीं रहता है। इस शहर का रियल नाम तो 'लानचो' है लेकिन यहाँ किसी के ना रहने की वजह से इसे घोस्ट सिटी कहा जाता है।

चीन का ट्रफिक बहुत ही बुरा होता है। यहाँ पर अगर कोई ट्रैफिक में फंस जाता है तो समझ लीजिए उसे वहीँ लम्बा समय बिताना पड़ सकता है। ऐसे में वहां पर दो लोगो के इंतज़ाम किए जाते है जो एक ट्रफिक में फसने वाले की गाडी की देखभाल करता है और दूसरा उसे बाइक पे बिठाकर छोड़ता है।

चीन में एक जंगल है जहाँ पर केवल पत्थर ही है इसे पत्थरों का जंगल कहते है। जो चीन के यूनान प्रांत में है। 

यहाँ पर जो भी ऑफिस होते है वहां पर खिड़कियों में काठीनुमा जाली लगाते है ताकि लोग आत्महत्या न कर सके। 

यहाँ पर अक्सर ही सड़को पर हंस की फौज देखने को मिल जाएगी जिन्हे निकलने के लिए अलग से जगह दी जाती है और इन्हे सबसे ज्यादा समझदार जानवर माना जाता है।

बप्पा की आरती केवल भारत में ही नहीं चाइना में भी की जाती है कुछ इस ढंग से

ऑफिस देरी से पहुँचने की बॉस ने दी ऐसी सजा कि Employee की हो गयी मौत

जब चाइना रिपोर्टर ने गाया हिंदी सांग आजा रे आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा

 

Recent Stories

1