Trending Topics

OMG! इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पल की माला

Interesting and Unique temple goddess is offered chappals

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के चलते कई मंदिर हैं जहाँ अलग-अलग रीती रिवाजों से पूजा की जाती है. अब आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ चढ़ावे में प्रसाद नहीं, बल्कि चप्पलों की माला चढ़ाई जाती है. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं कनार्टक के गुलबर्गा ज़िले में स्थित 'लकम्‍मा देवी' प्राचीन मंदिर की. कहा जाता है इस मंदिर में हर साल एक मेला लगता है. इस मेले के दौरान ही यहाँ दूर-दराज़ के गांवों से लोग आते हैं और माता को चप्पलों की माला चढ़ाते हैं. आप सभी को बता दें कि इस फ़ेस्टिवल में मुख्‍य तौर पर गोला (बी) नामक गांव के लोग बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं और इसे 'फुटवियर फ़ेस्टिवल' भी कहा जाता है.

You may be also interested

1