Trending Topics

गुस्सा आने पर क्यों चिल्लाते है हम!

why we shout when we are angry

अक्सर लोग एक दुसरे पर गुस्सा कर बैठते है. ऐसे में वह एक दुसरे पर ज़ोर से चिल्लाने भी लगते है. आप भी कई बार गुस्से में सामने वाले व्यक्ति पर चिल्ला देते होंगे. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की ऐसा क्यों होता है, आखिर क्यों हम गुस्सा आने पर दूसरो को चिल्ला देते है? हमे पता है ना अपने कभी ऐसा सोचा होगा और ना ही आपके पास इस सवाल का जवाब होगा.

लेकिन हमारे पास इस सवाल का जवाब है. जो आज हम आपको बताने जा रहे है. दरअसल गुस्से में इंसान सामने वाले व्यक्ति से नाराज़ हो जाता है. या यूँ कहे की उन दोनों के दिल के बीच के तार टूट जाते है. ऐसे में व्यक्ति चिल्ला कर अपनी बात को सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश करता है. इसी वजह से हम अक्सर गुस्से में चिल्ला देते है. वही एक दुसरे पर अधिक चिल्लाने से भी दूरियां बढ़ती हे.

50 घंटे तक कार को चूम लड़की ने जीती अनोखी प्रतियोगिता, मिला बड़ा इनाम

ये है वो सितारें जो है जुड़वाँ बच्चो के पेरेंट्स

100 साल बाद खुला इस खूनी वाटरफॉल का राज़

 

Recent Stories

1