Trending Topics

ऐसा डांस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

You've never seen such a dance

डांस एक ऐसी कला है जो लगभग हर इंसान के पास होती है लेकिन बस जरूरत होती है उस कला को बाहर निकलने की. माना भले हर इंसान माइकल जैक्शन जैसे नहीं नाच सकता लेकिन हमारे भारत में ऐसे-ऐसे लोग है जिनके डांस के सामने बड़े-बड़े डांसर भी पानी मांग जाते है. हम भारतीयों में ख़ास तौर से बाराती डांस की कला कूट-कूट कर भरी हुई है.यूँ तो साल्सा साम्बा से लेकर रौम्बा तक, ना जाने कितने तरह के डांस फॉर्म होते है लेकिन बाराती डांस जैसा मजा किसी डांस फॉर्म में नहीं होता. आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे है वो कुछ ख़ास है. क्योंकि ये किसी सुपरस्टार का डांस नहीं है बल्कि एक आम भारतीय की बेहतरीन डांस कला का नमूना है. हालांकि ये डांस वीडियो देखने के बाद हो सकता है आप अपना पेट पकड़ हंसते-हंसते जमीन पर लोटपोट हो जायेंगे. सड़क पर डांस कर रहे इस शख्स का वीडियो देख आपको अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा तक सब के डांस फॉर्म याद आ जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. एक मिनट का यह वीडियो आपकी सारी टेंशन दूर कर आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.

 

सड़क पर डांस कर रहे इस शख्स का वीडियो देख आपको अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा तक सब के डांस फॉर्म याद आ जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. एक मिनट का यह वीडियो आपकी सारी टेंशन दूर कर आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.

Recent Stories

1