काली बिल्ली को क्यों मानते हैं अपशगुन, सुनिए पब्लिक ने क्या कहा
अंध विश्वास में लोग आज भी मानते हैं चाहे वो सही ही या फिर गलत. लोगों का ये मानना होता है कि बड़े बुजुर्ग बोल कर गए हैं तो सही ही होगा. लेकिन आज के ज़माने में जीने वाला व्यक्ति भी इन चीज़ों को बढ़ावा देते हैं और इसे और भी आगे तक ले जाते हैं. लेकिन इन चीज़ों के पीछे लॉजिक क्या रहता है ये तो किसी को भी पता नहीं होता, जो बड़े लोग बोलकर चले गए बस वही मानना है और वही सही है.
लेकिन उन चीज़ों को मानो जिसके पीछे कोई भारी भरकम लॉजिक भी हो. जैसे अब बात करें काली बिल्ली कि जो रास्ता काट दे तो लोग आगे नहीं बढ़ते. लोग ये मानते हैं कि काली बिल्ली अपशगुन होती है और उसके ऐसे गुज़रने से कुछ गलत ही होगा.
पर ऐसा कुछ नहीं होता, हर किसी की सोच पर निर्भर करता है कि कौन क्या सोचता है और कैसा सोचता है. तो हम आपको यही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमे यही सवाल आपसे किया गया है. तो चलिए जानते हैं इस पर पब्लिक ने क्या जवाब दिया है और आपका क्या जवाब है इस पर. बता दे ये वीडियो यूट्यूब चैनल JM ने शेयर किया है जो काफी हद तक सही भी है.
दिवाली के समय हमे इस तरह के लोग भी मिलते हैं, देखिये ये वीडियो
इन अलग अलग तरह से सजा सकते है आप दिवाली पर घर