Trending Topics

जब एक बार फिर से न्यूजीलैंड के पुलिस वाले नाचे मुन्नी बदनाम हुई सांग पर

New Zealand police officers dance battle with Indian dancers at Diwali Festival 2017

जब भी कोई शादी पार्टी होती है हम सभी डांस करने में मशगूल हो जाते है कुछ गाने तो ऐसे होते है जिनमे हमारे पेअर अपने आप ही थिरकने लगते है जैसे मुन्नी बदनाम हुई सांग को ही ले लीजिए।  कई ऐसे ही सांग्स होते है जो आइटम सांग्स होते है और उनपर हम सभी का नाचने का काफी मन होता है। बात की जाए मुन्नी बदनाम हुई सांग की तो ये सभी शादियों की रौनक कहा जाता है। इस सांग को सभी पसंद करते है फिर वो भारत है या न्यूजीलैंड। जी अभी कुछ समय पहले की बात है जब न्यूजीलैंड के पुलिस ने दबंग मूवी के सांग हुड हुड दबंग दबंग पर डांस किया था। अब अभी हाल ही में फिर से न्यूजीलैंड के पुलिस ऑफिसर्स ने 'मुन्नी बदनाम हुई' सांग पर डांस किया है जो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। 

साथ ही इसमें कुछ इंडियंस भी है जो दूसरे सांग पर थिरक रहें है। इस डांस को लेकर उन्हें काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है क्योंकि वे बहुत ही शानदार और मजेदार डांस कर रहें है। आप सभी को बता दें की यह वीडियो फेसबुक पेज Chris Lynch ने शेयर किया है जिसे अब तक 1M व्यूज मिल चुके है यह वाकई में काफी शानदार है आइए देखते है। 

इन डांस मूव्स को देखकर आप हैरान रह जाएंगे

ऐसा गरबा ना होता है, ना देखा होगा तो देखिए इस वीडियो में

हॉट डांस करती ये भाभी भी हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

 

Recent Stories

1