Trending Topics

3000 फिट की ऊँचाई पर विराजित है ये गणेश प्रतिमा

3000 fit ganesh statue in dantewada

आज तक हम सभी ने अजीबो-गरीब भगवान की मुर्तिया तो जरूर देखी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मूर्ति के बारे में बता रहे है जो इतनी ज्यादा ऊँचाई पर रखी है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है. छत्तीसगढ़ में एक गणेश जी की मूर्ति को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित है. भगवान गणेश की ये प्रतिमा लगभग 3000 फीट की ऊँचाई पर रखी है. ये प्रतिमा सैकड़ो साल पुरानी है. ये प्रतिमा लगभग छह फिट ऊंची है. इस पहाड़ी पर चढ़ना बहुत ही मुश्किल भरा काम है. 

दंतेवाड़ा में जिस जगह भगवान गणेश की ये मूर्ति है उस जगह को ढोल कल की पहाड़ी कहा जाता है. ये दंतेवाड़ा से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित है. छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक डॉ. हेमू यदु ने बताया कि 6 फीट ऊंची 2.5 फिट की ये भगवान गणेश की मूर्ति ग्रेनाइट पत्थर की बनी है. ये प्रतिमा वास्तुकला की दृष्टि से बहुत ही कलात्मक है. 

भगवान गणेश जी की इस प्रतिमा की ये विशेषता है कि इनके ऊपरी दांये हाथ में फरसा, ऊपरी बांये हाथ में टूटा हुआ एक दंत, नीचे दांये हाथ में अभय मुद्रा में अक्षमाला धारण किए हुए तथा नीचे बांये हाथ में मोदक धारण किए हुए आयुध के रूप में विराजित है.

साथ ही कुछ लोगो का ये भी कहना है कि इस प्रकार की प्रतिमाये बस्तर क्षेत्र में कही भी नहीं मिलती है. 

खौलते हुए दूध में नहलाते है बच्चे को ऐसी है भारत की कुछ अजीबोगरीब परम्पराए

इस कुंए में सभी चीज़े बन जाती है पत्थर

 

1