Trending Topics

Video : इस क्यूट पांडा की मस्ती देखकर आप भी कहेंगे काफी मस्तीखोर है ये पांडा

BeiBei is working on his dismounts out of the trees

इंटरनेट पर कई चीज़े मिल जाती हैं जिन्हे देखने से ख़ुशी मिल जाती हैं। और हम अपनी परेशानी को भूल कर उसी में खुश हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो आते हैं ऐसे ही एक और वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जो हाल ही में वायरल हो रहा है। आपको बता दे ये वीडियो एक  'बी बी' नाम के बड़े से पांडा का वीडियो है। जो अपनी मस्ती में मस्त है। वीडियो में आप देख सकते है बी बी पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। वैसे तो इन्हे ये माना जाता है कि ये सबसे ज्यादा असमय अपना सोने में ही गुज़ार देते हैं लेकिन ये पांडा ऐसा नहीं है बल्कि ये मेहनत किसी और चीज़ के लिए करता है। ये खेल भी रहा है और पेड़ पर चढ़ने के इस टैलेंट को एक टास्क की तरह बखूबी पूरा भी कर रहा है। ये वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है जिसके जिसे कई बार देखा जा चूका है। तो हम आपको यही दिखाने जा रहे हैं इस पैनाडा का ये प्यारा सा वीडियो। 

Recent Stories

1