क्या आपने कभी पी है Blue Tea
भारत में चाय के लाखो दीवाने हैं. कई लोग हैं जो चाय के बिना रह ही नहीं सकते. भारत में सबसे ज्यादा पिए जाने वाले पेय पदार्थों में से एक चाय ही है. आपको भारत की हर गली-नुक्कड़ पर खुली चाय की दुकानें मिल जाएंगी और वहां बैठकर चर्चा करते लोग इस बात का सबूत हैं कि भारत में चाय के कितने प्रेमी है. वैसे दुनियाभर में चाय की कई वैरायटी मिलती हैं, इस लिस्ट में ग्रीन टी, ब्लैक टी, रेड टी शामिल है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्लू टी के बारे में. ब्लू टी यानी नीली चाय जो आजकल बाजार में मिल रही है. ब्लू टी को फूलों से तैयार किया जाता है और ये चाय अपराजिता के फूलों से बनाई जाती है. इस चाय की खास बात ये होती है कि इसमें कैफीन बिल्कुल भी नहीं होता.