Trending Topics

चीन में तैयार हुआ स्मोग से लड़ने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा Air Purifier Tower

China builds Worlds Biggest Air Purifier Tower to tackle smog

चीन एक ऐसा शहर है जहाँ पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। जी हाँ चीन में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो सुनकर हम हैरान हो जाते है। जी हाँ अभी हाल ही में भी एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। दरअसल में अभी हाल ही में चीन ने Xian के Shaanxi प्रान्त में दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरिफ़ाइंग टावर बनाया है जो देखने में बहुत ही अलग और अजीब किस्म का नजर आ रहा है। 

आप सभी को बता दें की ये चीन के प्रदूषण को कम करने के लिए बनाया गया है।

अभी हाल ही में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार ये बात सामने आई है कि इस टावर की ऊंचाई 328 फ़ीट के लगभग है और इसे जब टेस्ट किया गया तो वहां पर Institute of Earth Environment और Chinese Academy of Sciences के रिसर्चर्स भी शामिल हुए थे जिन्होंने उसे सफल बताया था।

वहीं पर मौजूद रहें एक रिसर्चर ने इस अभियान की अध्यक्षता की और बाद में मीडिया से अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 'इस टॉवर ने पहले दिन ही 10 मिलियन क्यूबिक मीटर साफ़ हवा का उत्पादन किया.

इसके साथ ही 10 किलोमीटर के दायरे में इसका असर साफ़ देखा गया.' इस बात से ये तो साफ़ जाहिर हो चुका है कि चीन अपनी प्रदूषण की समस्या से लड़ने को तैयार हो चुका है।

इस बदसूरत रानी से शादी करने की चाह में दी थी 13 लोगो ने जान

अनुष्का की इस निशानी को गले से लगाए घूम रहें है विराट

इस महिला ने पहले घोंघे खाए फिर घोंघे इन्हे खा गए

 

You may be also interested

1