Shocking : शराब पीने से होती है याददाश्त अच्छी
कुछ समय पहले शोध में पाया जिसमे यह बात सामने आई है जिसका विश्वास करना थोड़ा आपके लिए मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। यह शोध सोचने पर मजबूर करने वाला शोध है कि यदि आपकी उम्र 60 के ऊपर हो चुकी है तो आपके लिए सबसे फायदेमंद चीज शराब है। जी हाँ सुनने में थोड़ा सा अजीब जरूर लगता है लेकिन सच यही कि शराब यदि अधिक उम्र के लोग सिमित मात्रा में पीते है तो यह उनकी याददाश्त को ही तेज बनाने में मदद करती है।
शराब
यहाँ तक कि सीमित मात्रा में अल्कोहल के सेवन से मस्तिष्क के उस भाग से भी जोड़कर देखा जाता है, जो प्रासंगिक स्मृति के लिए जिम्मेदार होता है। इस शोध में यह बात ही सामने आई है कि जो लोग अपनी बढ़ती उम्र के साथ ही शराब का भी सिमित सेवन कर रहे है वे अधिक स्वस्थ रहते है बजाय उनके जो इसका सेवन नहीं करते है साथ ही उनकी याददाश्त भी तेज रहती है। एल्कोहल सेवन का मानसिक क्षमता से संबंधित कार्यों पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है ।