भगवान करें ऐसा भ्रम किसी को न हो
पेरोडिलिया (Pareidolia) का मतलब होता है किसी फोटो, दृश्य या पैटर्न में कुछ सार्थक चीजे़ें खोज निकलना या किसी की छवि को देखना. ऐसा बहुत लोग कर रहे है. आपके आस-पास भी ऐसे कई लोग होंगे जो किसी न किसी दृश्य में किसी चीज़ की झलक देखने या दिखाने में लगे रहते है. पेरोडिलिया के कुछ बेस्ट उदाहरण हम आपके लिए लेकर आ चुके है. इन्हें देख आपको समझ आ जाएगा कि ये किस तरह की बला है. यही नहीं इनको देखते-देखते आप भी सोच में डूब जाएंगे कि ये सच में हैं या कोई भ्रम होने लगा है. चलिए देर न करते हुए एक नज़र इन तस्वीरों पर भी डालते हैं.
अब इस प्लेन की पंखियों को क्या हुआ भाई.
पहले तो मुझे भी ऐसा लगा की ये सर किसका है, जब पास जाकर देखा तो होश उड़ गए.
अब इस तस्वीर को देखने के बाद आपको लगेगा की ये ड्रैगन फ्लाई आपको देखकर हंस रही है.
एक पल तो में डर ही गया की ये बिल्डिंग में आग कैसे लग गई भाई
अब ये किसने वायरल कर दिया भाई मुझे तो लगा की ये मुखौटा है