इन्होंने अपने किचन में बनाया बीयर बॉटल्स के रंगीन ढक्कनों का काउंटर
हम सभी कोक पीते है। लोग ड्रिंक करते है, बियर पीते है। ऐसे में पीने के बाद हम बॉटल और ढक्कन दोनों को फेंक देते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कारनाम दिखाने जा रहें है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। जी हम बात कर रहें है अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति की जिसने अपने घर में एक बेहद ही खूसबूरत काउंटर बना दिया है जो कोई आम काउंटर नहीं है बल्कि बियर के ढक्कनों से बना है। जी हाँ यह व्यक्ति करीबन 5 सालों से बियर के ढक्कन इकट्ठे कर रहा है और अब जाकर उसने यह बेहद ही खूबसूरत दिखने वाला काउंटर बना दिया है।
इस काउंटर में 2,500 ये ज्यादा रंग-बिरंगे ढक्कन लगाए गए है। यह वाकई में बेहद ही खूबसूरत नजर आते है। इस काउंटर को देखने कई लोग इस व्यक्ति के घर में आते है। यह काउंटर इस व्यक्ति ने अपने किचन में बनाया है जिसे बनाने में इसे और इसके परिवार को करीब 4 घण्टे लगे थे।
इस क्रिएटिविटी को देखकर किसी का भी इसे बनाने का मन होने लगेगा। यह काउंटर वाकई काफी खूबसूरत है लोग इसकी तस्वीरें क्लिक कर इसे सोशल साइट्स पर अपलोड कर रहें है साथ ही इस व्यक्ति की क्रिएटिविटी की तारीफें कर रहे है।
ये है दुनिया की सबसे महंगी 5 चीजें
Google पेश करने वाला है बाइकर्स के लिए Smart Jacket, जो समझेगी आपके हावभाव को