ये है हमारे देश की 10 सबसे ऊंची इमारते
आपने अक्सर तस्वीरों में या टीवी पर कई गगनचुम्बी इमारतों को देखा होगा. इस मामले में भारत भी पीछे नहीं है. देश में भी कई वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग मौजूद है. जो आसमान छूती है. आज हम आपको देश ही ऐसी ही 10 सबसे ऊँची इमारतों के बारे में बताने जा रहे है.
इम्पीरियल टावर
मुम्बई में स्थित इन दो बिल्डिंग्स का निर्माण 2010 में करवाया गया था. 61 मंज़िल इन दोनों टावर की लंबाई 254 मीटर (833 फीट) है. ये देश की सबसे ऊँची बिल्डिंग है. मुकेश अम्बानी का मुम्बई स्थिति घर एंटीलिया की लंबाई 173 मीटर (568 फीट) है.
आहूजा टॉवर्स
मुम्बई में स्थित आहूजा टावर्स देश की दूसरी सबसे ऊँची बिल्डिंग है. 53 मंजिल इस इमारत की कुल लंबाई 250 मीटर (820 फीट) है.
निर्वाना टॉवर ए
ऊंचाई-250 मीटर (820 फीट) फ्लोर- 61
इंडिया बुल्स स्काई
ऊंचाई- 240 मीटर (787 फीट) फ्लोर-48