हिना खान के बोल्ड अंदाज ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी

टीवी इंडस्ट्री में हिना खान के जलवे बहुत बेहतरीन है। इस बार वह अपनी नयी तस्वीरों से सभी को मदहोश कर रहीं हैं। हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया है। वैसे जो भी हो हिना को सभी पसंद करते हैं। हिना इन दिनों अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर चर्चाओं में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नयी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का बोल्ड और सेक्सी अंदाज दिखाई दे रहे है।

नए यानी लेटेस्ट फोटोशूट में हिना ने ब्लैक एंड वाइट अंदाज अपनाया है। इन तस्वीरों में हिना ने लॉन्ग हुडी ड्रेस कैरी की है। आप देख सकते हैं हिना ने वेस्ट एंड बॉटम को हाइलाइट करने के लिए हुडी को बीच से बटन अप करके बाकी का हिस्सा स्लिट रखा है।

इन तस्वीरों को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है- ''Let me Distract you!Shot by @kedar_photography MUA @makeupby_tanviHairstylist @hairbydrishyaStyled by @stylebysaachivj'' वैसे हिना का जो नया अंदाज है वह सभी को दीवाना बना रहा है।

अब बात करें वर्कफ्रंट के बारे में तो बीते दिनों ही आपने उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में देखा होगा।

यहाँ वह तूफानी सीनियर बनकर आईं थीं। वैसे इसी साल हिना खान की वेब सीरीज 'डैमेज्ड 2' भी रिलीज हुई थी। इसी के साथ वह 'नागिन' के पांचवे सीजन में नागेश्वरी का रोल अदा करती नजर आ चुकीं हैं। लोग उन्हें कोमोलिका के नाम से भी जानते हैं। वह कोमोलिका बनकर सभी के दिलों में राज कर चुकीं हैं।