Trending Topics

भारत में ये चीज़े सिर्फ किस्मतवालों को ही मिलती है

if yo get these things in india you have to be lucky enough

कहते है की किस्मत कुछ नहीं होती है अगर मेहनत की जाए तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है ये किस्मत तो एक बहाना है अपनी कमजोरी को छुपाने का।  लेकिन भारत में ऐसा नहीं है यहाँ पर कुछ चीज़े ऐसी ही है जो किस्मत से ही मिलती है। जी हाँ आज हम आपको बताने जा रहें है की कौन कौन सी होती है वो चीज़े। 

1. ट्रैन का रिजर्वेशन - जी हाँ यहाँ पर अगर आपकी किस्मत में है तो ही आपको ट्रैन का रिजर्वेशन मिलेगा वरना तो आप यूँ ही लटके रह जाएंगे। क्योंकि यहाँ दलालों की संख्या ज्यादा है। 

मन की नौकरी

जी यहाँ पर अगर आपको मन की नौकरी चाहिए तो वो भी यहाँ पर किस्मत से ही मिलती है। ये तो आप सोच भी मत लेना की मेहनत कर आप वो नौकरी पा सकते है।   

खूबसूरत और समझदार पत्नी

ये भी किस्मत वालों के नसीब में होती है वरना ऐसा तो सम्भव है ही नहीं, की बीवी खूबसूरत भी हो और समझदार भी। 

हॉस्टल में शानदार और लाजवाब खाना

ऐसा भी केवल किस्मत वालों के साथ ही होता है, जी बहुत ही कम लोग ऐसे होते है दुनिया में जिन्हे हॉस्टल में लजीज खाना मिल जाए। 

मीडिया वालो को त्योहारों पर छुट्टी

ये तो कभी सम्भव है ही नहीं की मीडिया वालों को दिवाली, राखी, होली की छुट्टी मिल जाए। यह केवल नसीब वालो को ही मिलती है। 

Recent Stories

1