ये मुसलमान भाई सच में एक मिसाल है, लेकिन क्यों
हमारे समाज में अक्सर ही हिन्दू और मुसलमान को लेकर झगड़ा होता रहता है कोई कहता है की मुसलमान अच्छे है तो कोई कहता है हिन्दू अच्छे है। दोनों में दुश्मनी चलती ही रहती है हालाँकि यह ठीक नहीं है लेकिन अब समझाएं भी तो किस किस को। ऐसे में इन दिनों एक खबर काफी परवान चढ़ रहीं है जी दरअसल में यह खबर बहुत ही शानदार है और उन लोगो के लिए एक उदाहरण है जो मुसलमान और हिन्दू को भाई भाई नहीं बनने देते है। जी दरअसल में आपको शायद ना पता हो लेकिन अयोध्या की प्रसिद्ध शोभा यात्रा में मुस्लिम भी भाग लेते हैं। जी हाँ राजस्थान के दौसा ज़िले के छोटे से गांव में एक बहरूपिया समुदाय है जहाँ के चार भाई जो मुसलमान है चारों अयोध्या की शोभा यात्रा में हिस्सा लेते है यह यात्रा तीन किलोमीटर की होती है जो साकेत कॉलेज से राम कथा पार्क तक जाती है।
आप सभी को बता दें की इनके नाम फ़रीद, सलीम, अकरम, शमशाद , है। और ये चारों ही रामलीला का हिस्सा बने है इनका कहना है की इनका परिवार कई सालों से रामलीला का हिंसा रहा है और ये भी रहेंगे। वाकई में यह एक अलग ही मिसाल है जो ये लोग कायम कर रहें है। आपको बता दें की इस आयोध्या यात्रा का नेतृत्व अमित और रवि वर्मा नाम के दो भाइयों ने किया, जिन्होंने इस यात्रा में राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाई है।
क्या होता है तब जब हो जाता है मकान मालकिन का बाई से ब्रेकअप
तो क्या आप जानते हैं कैसे निकालते हैं ये स्टन्टमैन मुँह से आग के गोले ?