Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बावा आखिरी महीना है सारी मगजमारी निपटा लेओ

indori tadka special

हाँ भिया अपन सबको पता है की ये अपन सबका आखिरी महीना है इस साल का तो जो जो मगजमारी रे गई हो सब की सब निपटा के रख लेओ , नी तो बाद में नी केना यार वो छूट गया, ये छूट गया।  बड़े जो ऑफिस जाते है इस महीने में अपने टारगेट पुरे कर लेओ और अगर ऑफिस में जरा सी बी अपनी इज्जत खराब की है तो वो बना लो क्योंकि जनवरी तो अप्रेजल का महीना है। 

बाकी स्कूल और कालेज वाले बी अपनी मगजमारी को निपटा ले तो ही अच्छा है क्योंकि अगर वो नी निपटाएंगे तो प्रिंसिपल उनको निपटा देंगे। बड़े घर के बी जित्ते अंड संड  काम है सब निपटा लो तो ही अच्छा है क्योंकि नए साल पे तो सब नया नया होना चिए ना बावा। 

 

बड़े इंदौर वाले तो अब ऐसे जमकर काम में लग गए होंगे की क्या बोलो क्योंकि यां पे हर बन्दे को अप्रेजल चिए भले ही वो कोई बी काम में ढंग ढांग का न  हो लेकिन अप्रेजल तो चिए बावा। मतलब अब इस महीने तो सब के सब भिड़े ही नजर आएँगे कोई अपने काम में तो किसी और के काण्ड में, कोई अपने घर की तरक्की में, कोई अपने दोस्त की शादी में, कोई घर के इनोवेशन में, कोई अपने कामो के प्रमोशन में। 

इन्दौरी तड़का : बड़े ठंड में ही होती है सच्चे दोस्त और गर्लफ्रेंड की पेचान

 इन्दौरी तड़का : क्या यार भिया ये पतंजलि वाला तो मान ही नी रिया है 

 

You may be also interested

Recent Stories

1