इन्दौरी तड़का : इन इंदौरियों को खाने में कोई हरा नी सकता बॉस
हाँ बड़े ऐसा ही हाल है इंदौर वाले खाने में सबसे पेले आते है इनको कुछ मत दो बस खाना दे दो ये उसी पे जी लेंगे। बड़े कसम से इंदौरियों को खाने से तो इत्ता प्यार है की क्या बोलो। खाना, खाना, खाना, बस यई लगा के रखते है इंदौर वाले हर काम में खाना बस और कुछ नी चिए होता है इनको। बड़े इंदौर वाले खाने से तो कबि मना ही नी करते है इनको बस खाना ही जमता है बाकि सबसे तो इनको मतलब ही नी है इनको तो बस खाना दे दो बस इससे ज्यादा तो ये मंगते बी नी है। बड़े इंदौरी कसम से पेवर इंदौरी ही होते है, इनको खाने से ही मतलब होता है और दूसरा सोने से.
इनको सोने में बी कोई हरा ही नी सकता इनको सोने में बी मजे आते है और खाने में बी. बड़े खाने के तो इत्ते जादा दीवाने है ये इंदौर वाले की सारी खाने की दूकान यां पे भरी ही रेती है, बड़े हर दूकान पे लिखा है खाने वाले का नाम। बड़े मतलब खाना तो जैसे इंदौर वालों की जान हो खाने में सबसे बड़े बड़े उस्ताद बी इंदौर में ही मिलेंगे और सब अलग अलग शौकीन कोई दाल बाफले का तो कोई पाँव भाजी का। बड़े इंदौर में अगर कोई दो मईने बी रे ले ना तो खाने का शौकीन हो जाता है। 56
इन्दौरी तड़का : बड़े आप सबको ग्यारस की अंड संड बधाइयां
इन्दौरी तड़का : कल से उनकी टेंशन शुरू जिन्ने बोला था छोटी दिवाली बाद उधार चुका देंगे
सर्जरी के कारण हो गया ये हाल, लग गए 1.7 करोड़ रुपए