यहाँ 22 रुपए में हो जाती है शादी, शराब के बिना मानी जाती है अधूरी
शादी को लेकर हर देश में अलग अलग तरह की परम्पराएं बनाई गई है ऐसे में आज हम बात कर रहें है छत्तीसगढ़ की जहाँ पर रहने वाले बैगा आदिवासियों में शादी को लेकर कुछ अलग ही परम्पराएं है। जी यहाँ पर शादी एक दिन दुल्हन की माँ दूल्हे को शराब का सेवन करवाती है और उसके बाद लड़की के घरवाले और लड़के के घरवाले सभी शराब का सेवन करते है। साथ ही दूल्हा और दुल्हन भी शराब का सेवन करते है। कहा जाता है अगर ऐसा नहीं होता तो सारी परम्पराएं अधूरी होती है साथ ही शादी भी पूरी तरह सफल नहीं हो पाती।
यहाँ पर शादी को लेकर यह परम्परा बरसो से चली आ रहीं है। शादी के दिन शगुन के रूप में भी शराब ही पेश की जाती है। साथ ही यहाँ पर दहेज़ का लेन देन भी नहीं होता, लोगो को केवल शराब से मतलब होता है। शादी के दिन पुरे समय शराब पी जाती है।
आपको बता दें यहाँ पर होने वाली शादी का खर्च 22 रुपए होता है। और पांडाल को पत्ते और फूलों से सजाया जाता है साथ ही दूल्हे की शादी दुल्हन से तब करवाई जाती है जब वह दुल्हन को भागकर पकड़ लेता है।