Trending Topics

Microscopic से देखने पर चीजें ऐसी दिखती हैं

Microscopic Photos

हमारे आसपास की दुनिया में ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं, जिनको अगर पास से देखा जाए तो देखकर होश उड़ जाते हैं। कई ऐसी चीजें हैं जिनको हम सामान्य सा समझते हैं लेकिन वह सामान्य होती नहीं है। जी हाँ और इसकी वजह है कि हमारी आंखें अपनी हद में जितना देख पाती हैं, हम उतना ही समझ पाते हैं. जैसे हम चींटी को ही ले सकते हैं जो दिखने में कितना मामूली सी दिखती है और हम उसे मामूली ही समझते हैं, लेकिन अगर उसे माइक्रोस्कोप की नज़र से देखा जाए तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. जी हाँ, और Microscopic Photos कुछ ऐसा ही कमाल करती हैं. अब आज हम आपके लिए हैरतअंगेज़ क्लोज़ अप तस्वीरें लेकर आए हैं, जो आपको हैरान कर के छोड़ेंगी. जी दरअसल Nikon Small World Photomicrography Competition 2022 में इन तस्वीरों को Best Microscopic Photos का अवॉर्ड भी मिला है. इन तस्वीरों को देखने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं और आप कमेंट में omg  लिखे बिना जा नहीं पाएंगे।

1. अलास्का की रेत है ये मेरे बॉस।

एक चींटी असल में ऐसी दिखती है।

टाइगर बीटल की ठुड्डी के नीचे एक मक्खी दिखी क्या?

पानी में जैतून के तेल की बूंदें ऐसी दिखती हैं।

तितली का अंडा।

Recent Stories

1