Trending Topics

अब अंतरिक्ष में जन्मे जाएंगे बच्चे, जानिए कैसे

इस प्रोजेक्ट में एसगार्डिया (Asgardia) नाम का स्पेस नेशन वेंचर भी शामिल है, जो धरती से बाहर इंसानी बस्ती को बनाना चाह रही है. यह वेंचर 2016 में बना था. एसगार्डिया के प्रमुख लेम्बिट ओपिक कहते हैं कि अंतरिक्ष में बच्चे पैदा करने से पहले हमें बायोलॉजिकल स्तर पर ऐसी तकनीकों की कार्रवाई करनी होगी जो आर्टिफिशियल तरीके से भ्रूण को विकसित कर पाएंगे. ताकि हम सुरक्षित डिलिवरी करवा पाएंगे.  

साल 2019 में डॉ. एडलब्रोएक ने इस बारें में बोला है कि कि 12 साल के अंदर इंसान अंतरिक्ष में पैदा कर लेगा पहला बच्चा. मानकर चलिए की ये डेवलपमेंट साल 2031 तक पूरा होने वाला है. फिलहाल यह सिर्फ धरती की निचली कक्षा (Lower Earth Orbit - LEO) में ही संभव लगता है. हालांकि इसके लिए हर तकनीक, सैटेलाइट, मशीन, जीव और अंतरिक्ष की कक्षा का चयन सटीकता से होना चाहिए. 

You may be also interested

1