Trending Topics

गर्मी में सेहत के लिए वरदान है मटके के पानी, जानिए क्यों?

Pitcher water is considered like nectar in summer know its benefits for health

गर्मी का मौसम है और इस मौसम में लोग फ्रीज का पानी पीते हैं लेकिन फ्रिज का पानी काफी नुकसान देने वाला होता है. ऐसे में जरूरी है कि फ्रिज के पानी की जगह मटके का पानी पिया जाए. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं मटके के पानी को पीने के फायदों के बारे में जो आपको जरूर जानने चाहिए. आइए जानते हैं.

पानी का शुद्धतम रूप- आप सभी को पता ही होगा मिट्टी में शुद्धि करने का गुण होता है. जी हाँ और इसी के चलते मटका पानी में मौजूद विषैले पदार्थ सोख लेता है, इससे आपको शुद्ध और मिनरल्स से भरपूर पानी पीने को मिलता है. इससे आपका शरीर हेल्दी बना रहता है.

लू से करता बचाव- घड़े का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है और पीने में सोंधा लगता है. वहीं फ्रिज के पानी की तुलना में घड़े का पानी ज्यादा मात्रा में पीया जा सकता है. जी हाँ क्योंकि यह आपके शरीर को ठंडक देता है, पानी की कमी को पूरा करता है और लू से बचाव करने में मददगार होता है.

 

  

गले की समस्या

गर्मियों में फ्रिज का ठंडा पानी पीने से गला खराब हो जाता है, हालाँकि घड़े का पानी पीने से ऐसा नहीं होता. जी हाँ और घड़े का पानी आपके शरीर को ठंडक पहुंचाता है और बढ़े हुए तापमान को नियंत्रित करता है. हालाँकि धूप से आने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए.

गैस से राहत

गर्मी के मौसम में गैस और एसिडिटी की परेशानी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में घड़े का पानी आपको ऐसी परेशानियों से मुक्ति दिलाता है. जी हाँ और अगर आप गर्मियों में रोजाना घड़े का पानी पीते हैं तो पेट की तमाम समस्याओं से राहत मिल सकती है.

स्किन के लिए बेहतर

गर्मी के मौसम में स्किन चिपचिपी हो जाती है. इसके चलते फोड़े, फुंसी और मुंहासे जैसी समस्याएं होती हैं. हालाँकि घड़े का पानी पीने से आपकी ये समस्याएं नियंत्रित होती हैं और स्किन पर चमक आती है.

आखिर क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा का पर्व, जानिए लॉजिक

आखिर क्या है कट्टू का आटा और क्यों फलाहार में होती है इसकी गिनती

 

1