ओडिशा में लॉकडाउन का असर, समुद्री तट पर आई कछुओं की बहार
कोरोना महामारी के चलते इस समय लोगों को बाहर निकलना बंद है ऐसे में जीव-जंतुओं को आजादी मिली हुई है और वह खुलकर आनंद ले रहे हैं. अब हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ ओडिशा के समुद्री तटों पर. जी दरअसल ओडिशा में समुद्री तटों पर कछुओं की सुनामी आ गई है और कछुओं को समुद्री तट पर देखकर इसे लॉकडाउन का गुड इफेक्ट कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि क्योंकि इससे प्रदूषण काफी कम हुआ है, और इसी साथ ही समुद्री जीवन में भी बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं.