Trending Topics

शादी और बारिश में आखिर क्या है रिलेशन ?

relation between rain and marriage

शादी को एक उत्सव की तरह भारत में ही मनाया जाता है।  ऐसे में शादी होना एक पवित्र त्यौहार के रूप में भी माना जाता है। लेकिन कई बार शादियों में बारिश हो जाती है जिसे कई लोग शुभ तो कई अशुभ कहते है। कई लोग मिन्नतें करते है की शादी के दिन बारिश ना हो क्योंकि इससे बुरा होगा। लोग शादी में बारिश होने के कई अंधविश्वास से जुड़े है आइए जानते है उनके बारे में।

1. हिन्दू धर्म के अनुसार अगर शादी में बारिश होती है और रिश्तो में मजबूती आती है और वर वधु का रिश्ता मजबूत होता है।

2. कुछ संस्कृतियों के अनुसार बारिश ख़ुशी का मौसम है और यह सभी को ख़ुशी देता है इसलिए इसका शादी में होना शुभ है।

3. कहीं कहीं पर लोगो का कहना है की शादी के दिन बारिश होने पर संतान सुख जल्दी मिलता है।

4. कहीं कहीं पर यह माना जाता है की शादी के दिन बारिश होने पर वैवाहिक जीवन कुशल और मंगल होता है।

You may be also interested

Recent Stories

1