Trending Topics

यह जूता करवाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Romanian shoemaker design longnose footwear to help social distancing

इस समय भी लॉकडाउन लगा हुआ ही है और इसकी वजह है कोरोना वायरस. वैसे अब लॉकडाउन कहीं कहीं खुल गया है और लोगों को बाहर देखा जा रहा है. ऐसे में आप सभी को बता दें कि जब रोमानिया में तकरीबन दो महीनों के लॉकडाउन के बाद ढील दी गई तो कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से नहीं ले रहे थे और ऐसे में एक शू मेकर ने ऐसे जूते बना डाले जिन्हें पहनने के बाद लोग दूर-दूर ही रहते हैं. 

जी हाँ, मिली एक जानकारी के मुताबिक क्लूज के ट्रांसिल्वेनिया शहर के ग्रिगोर लुप ने इन जूतों को डिजाइन किया है, जो बीते 39 साल से लेदर से जूते बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं इस बारे में ग्रिगोर का कहना है कि, ''एक दिन जब वो बाजार गए, तो उन्होंने देखा लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर रहे थे. तभी उन्होंने इन लंबी चोंच वाले जूतों को बनाने का फैसला किया.''

वहीं मिली जानकारी के अनुसार क्लूज के ट्रांसिल्वेनिया शहर के ग्रिगोर लुप ने इन जूतों को डिजाइन किया है, जो बीते 39 साल से लेदर से जूते बनाने का काम कर रहे हैं. इस बारे में ग्रिगोर बताते हैं कि 'एक दिन जब वो बाजार गए, तो उन्होंने देखा लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर रहे थे. तभी उन्होंने इन लंबी चोंच वाले जूतों को बनाने का फैसला किया.'

कुहनियों से लिखकर लड़के ने दिया 12वीं का एग्ज़ाम, किया 92 फ़ीसदी स्कोर

कोरोना से जंग जीती 103 साल की दादी, सबसे पहले पी ठंडी बीयर

लॉकडाउन के बीच चर्चाओं में आया असम की दुल्हन का मास्क

 

1