एक समय पर नहीं होते थे किराए के पैसे, अब हैं 6000 करोड़ के मालिक
फंडिंग, मार्केटिंग और प्रॉपर्टी के ऑनर्स और इन्वेस्टर्स तक पहुंचने जैसे कामों में उन्हें काफी समस्याएं आईं थीं. ओयो ने सॉफ्टबैंक सहित मौजूदा इन्वेस्टर्स और हीरो एंटरप्राइज से 25 करोड़ डॉलर (1,600 करोड़ रुपए से अधिक) की नई फंडिंग की है.
रितेश को देहरादून और मसूरी के टूर के दौरान इस बिजनेस का आइडिया आया, जहाँ उन्होंने ऑनलाइन सोशल कम्युनिटी बनाने के बारे में सोचा, जिसमे एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रॉपर्टी के मालिकों और सर्विस प्रोवाइडर्स की सहायता से पर्यटकों को रूम और फूड उपलब्ध करा सकें. फिर 2011 में रितेश ने ओरावेल की शुरुआत की और आज पूरे भारत में इसके 8,500 होटलों में 70,000 से भी ज्यादा कमरे हैं.
इन्दौरी तड़का : 56 कबी खाली नी रेता है इंदौर का
तो इस वजह से कैलिफोर्निया की नन्स पीती है गांजा
ये है दुनिया का पहला Subsea रेस्टोरेंट जो जल्दी ही खुलने वाला है