यहाँ मरी हुई लड़की की लाश से होती है लड़को की शादी
अपने पार्टर को हर कोई जिंदगीभर अपने साथ रखना चाहता है. कौन ऐसा होगा जो अपने पार्टनर को खुद से दूर करना चाहेगा. आज हम आपको एक ऐसी अजीब परंपरा के बारे में बता रहे है जहां माता-पिता अपने लड़को की शादी किसी लड़की की लाश से करवाते है. जी हाँ... ये अनोखी परंपरा चीन में होती है.
ये प्रथा चीन के पिछड़े वर्ग में होती है. इस प्रथा में किसी लड़की की लाश को कब्रिस्तान से निकालकर लाते है उसे दुल्हन की तरह तैयार करते है और फिर उसकी शादी कुंवारे लड़के से करवाते है.
यहाँ के लोगो का मानना है कि यदि किसी लड़के की मौत के बाद उसकी कब्र के पास शादीशुदा लड़की की कब्र बना दी जाए तो अगले जन्म में लड़का कुंवारा नहीं रहता है.
खास बात तो ये है कि चीन में ये प्रथा पिछले 3000 साल से चलती आ रही है. इस तरह की शादी के लिए लड़कियों के शव की कीमत लगाई जाती है. हाल ही में एक मृत लड़की के परिवार वालो ने उसके शव से शादी करवाने के लिए 80 हजार युआन (18 लाख रुपये) लिए है.
ध्यान देने वाली बात तो ये है कि इस प्रथा को चीन की सरकार गैरकानूनी भी बता चुकी है बावजूद इसके लोग छुप-छुपके इस प्रथा को निभाते है.
इस आइलैंड पर जाना है मना सच्चाई जानकर चौक जायेंगे आप
यहाँ नई दुल्हन को लाकर भेज दिया जाता है गैर-मर्दो के पास