(VIDEO) एक ऐसी जगह जहाँ सड़को पर नहीं बल्कि श्मशान में खेली जाती है होली
होली का त्यौहार कई लोगो को काफी पसन्द होता है तो कई लोग इस त्यौहार से काफी नफरत करते है। होली के दिन लोग एक दूसरे को यह कहकर पूरा नहला देते है की बुरा ना मानो होली है। ऐसे में आज हम आपको जो विडियो दिखाने जा रहें है यह विडियो काशी का है जहाँ पर लोग रंगों से सड़को पर नहीं बल्कि श्मशान घाट में खेलते है। जी हाँ यहाँ पर यह एक परम्परा है जिसमे लोग श्मशान घाट में जाकर होली खेलते है। यहाँ पर यह परम्परा सालों से चली आ रहीं है। होली खेलते वक्त यहाँ पर भोले बाबा के जयकारे भी लगाए जाते है साथ ही हर हर महादेव भी कहा जाता है। आपको बता दें की यहाँ पर मणिकर्णिका घाट पर लोग चिताओं की भस्म से होली खेलते हैं। आइए देखते है विडियो में होली।
होली से पहले जान ले होली की पूजा विधि
अभी से लोगों को होली के नाम पर डरा रहे है ये लड़के, देखिए विडियो