Trending Topics

वोडाफोन वाले इस कपल की सच्चाई जान आप हो जायेंगे हैरान!

vodafone add couple Vannadil Pudiyaveettil Dhananjayan and Shanta Dhananjayan

आज हम आपको एक पॉपुलर कपल से मिलवाने जा रहे है. जिन्हे अपने इन दिनों खूब देखा होगा. इस सीनियर कपल को अपने आईपीएल के दौरान वोडाफोन ऐड में देखा होगा. ऐड में ये कपल GOA अपने सेकंड हनीमून पर जाता है. जहाँ ये काफी अलग अंदाज़ में एन्जॉय करते नज़र आते है.

लोगो द्वारा इस ऐड को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते है आखिर ये सीनियर कपल है कौन? इस कपल का नाम है वण्णदिल पूड़ियावीत्तिल धनञ्जयान और शांता धनञ्जयान, आपको शायद जानकर हैरानी होगी ये दोनों पद्मभूषण है.

जी हाँ, सही पढ़ा आपने. ऐड में इन दोनों के मस्तमौला अंदाज़ को देख कर कोई भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता है ये कपल देश के लीजेंडरी डांसर रह चुके है. जिसके लिए भारतीय सरकाए ने इन्हे पद्माभूषण से नवाज़ा था. यह दोनों भरतनाट्यम, कथकली और मृदंगम जैसे डांस फॉर्म में पारंगत है.

ये जनाब चलाते है पोर्न यूनिवर्सिटी, एडमिशन लेना चाहेंगे आप ?

अब नहीं धोना पड़ेंगे कपडे, रोशनी पड़ते ही खुद होंगे साफ़

21 करोड़ का है सुल्तान, मंगलवार को छोड़ रोज़ पीता है अलग ब्रांड की शराब

 

You may be also interested

1