इसे कहते हैं गोल्डन ब्लॉउड ग्रुप, जानिए क्यों?
आज तक आप सभी ने कई ब्लड ग्रुप्स के बारे में सुना या पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको गोल्डन ब्लड ग्रुप के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हाँ, एक ऐसा ब्लड ग्रुप जो गोल्डन कहा जाता है. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं आरएच नल (Rh null) ब्लड ग्रुप की. बता दें कि सबसे रेयर होने की वजह से शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने इसे गोल्डन ब्लड नाम दिया है. कहा जाता है रेयरेस्ट होने और किसी भी ब्लड ग्रुप को चढ़ाए जा सकने की वजह ये खून बेशकीमती होता है. कहा जाता है खून के तमाम प्रकारों में इस 'गोल्डन ब्लड' कहा जाता है.