एक रहस्य : क्या सच था डांसिंग प्लेग, जिसमे लोग बिना रुके महीनो नाचते रहें
एक रहस्य : आजकल की बात की जाए तो आजकल कई तरह की बीमारियां फैलती है जिससे ग्रस्त होकर लोग मरने की कगार पर आ जाते है। ऐसे में आज हम बात कर रहें है आज से बहुत साल पहले की सन 1518 की जब एक डांसिंग प्लेग नाम की एक बिमारी फ़ैल गई थी जिसकी वजह से लोग बिना रुके कई समय तक डांस करते रहें। यह प्लेग पुरे रोम में बड़ी ही तीव्रता से फ़ैल गई थी इस वजह से लोग दिनभर सिर्फ नाचा करते थे और बिना रुके नाचते रहते थे। और यह नाचना केवल एक या दो दिन का नहीं बल्कि कई महीनो तक चलता रहा जिसमे कई लोगो की मौत भी हो गई।
कुछ हार्ट अटैक से मर गए तो कुछ स्ट्रोक से और कुछ थकावट से। आपको बता दें इस डांस प्लेग के शिकार 400 लोग थे जो धीरे धीरे मौत का शिकार होते गए। और हर दिन कम से कम पंद्रह लोगो को मौत होने लगी।