जब बारातियों में शामिल हुआ एक दरियाई घोड़ा
लोग अक्सर अपनी शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कुछ न कुछ नया ट्राई करते हैं. वह चाहते हैं कि उनके इस खास पल को लोग सालों तक याद रखें, तभी इस सुहाने पल को वो अलग तरीके से अलग ढंग से सेलिब्रेट करते हैं.
ऐसा ही हुआ, सिनसिनाटी के एक चिड़ियाघर में जहा एक कपल के फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये फोटोज उस वक्त खींचे गए जब Nick Kelble गर्लफ्रेंड Hayley Roll को प्रपोज कर रहे थे.
निक ने गर्लफ्रेंड के सामने झुककर उन्हें प्रपोज किया और एक शख्स ने उनके ये फोटोज क्लिक किए. लेकिन जब पहले फोटो को ध्यान से देखा गया तो ये और भी यादगार बन गया और वो क्या था, आप खुद इन फोटोस में देख सकते हैं.
जब आप पहली फोटो को ध्यान से देखेंगे तो आपको आपको दिखेगा कि कपल के बीच एक नन्हा हिप्पोपोटामस (दरियाई घोड़ा) आ गया था, जो निक को अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए देख रहा था.
ये देख इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस लम्हें को यादगार बनाने के लिए कपल ने हिप्पोपोटामस के साथ कुछ और फोटो क्लिक कराए.