Trending Topics

नहीं रहा दुनिया का सबसे ऊँचा घोड़ा

World tallest horse Big Jake dies at 20 in US

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जानवर है जिनके नाम रिकॉर्ड दर्ज है और उन्हें देखने के लिए लोग कुछ भी कर जाते हैं. अब इसी बीच खबर आई है कि दुनियाभर में नाम कमाने वाले घोड़ा बिग जेक (Big Jake) नहीं रहा. जी दरअसल यह घोड़ा कई मायनों में खास था. आप सभी को यह जानकर हैरानी होगी कि बिग जेक असल में दुनिया का सबसे ऊंचा घोड़ा था. इसकी ऊंचाई 6 फीट 10 इंच थी और इस घोड़े का वजन करीब 1,136 किलोग्राम था यानी की एक टन से भी कहीं ज्यादा वजनी. 

You may be also interested

1