इस मंदिर में चढ़ाए जाते है पत्थर
मंदिर हम सभी जाते है और वहां जाकर हम फूल, प्रसाद, चांदी, सोना चढ़ाते है जिससे की हमारी मुरादे पूरी हो जाए। ऐसे में हम आज एक ऐसे मंदिर के बारे में बात करने जा रहें है जहाँ पर ये सब नहीं बल्कि पत्थर चढ़ाने से ही मुरादे पूरी हो जाती है। जी हाँ हम बात कर रहें है कर्नाटक के मांड्या के किरागांदुरू-बेविनाहल्ली रोड पर स्थित 'कोटिकालिना काडू बसप्पा' नाम के एक ऐसे मंदिर की जहाँ पर पत्थर चढ़ाने से ही भक्तो की मुरादे पूरी हो जाती है। कहा जाता है कि यहाँ पर भगवान को 3 से 5 पत्थरों तक का चढ़ावा चढ़ाया जाता है जिससे वो खुश हो जाते है और व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है। इस मंदिर की इस मान्यता के कारण मंदिर के घर के बाहर कई सारे पत्थर पड़े हुए है।
आप सभी को बता दें की यहाँ पर आने वालो भक्तो का कहना है कि यहाँ पर ज्यादातर किसान आते है जो अपनी फसल को लेकर प्रार्थना करते है। जब किसान की फसल अच्छी होती है और उन्हें फायदा होता है तो वो मंदिर में आकर 3 से 5 पत्थरों का ही चढ़ावा चढ़ा देते है। आपको बता दें की इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति है और यहाँ पर कोई पुजारी नहीं है। जिन भक्तो की मनोकामना पूरी हो जाती है वो यहाँ पर अपने खेत या अपनी जमीन के पत्थर लाकर चढ़ा देते है।
जब साथ साथ नजर आए दुनिया के सबसे लम्बे और सबसे छोटे लोग
OMG!! तो ये कारण है कि हम मैगी के बिना नहीं रह सकते
वैलेंटाइन डे पर कुछ ऐसे होंगे दिन और हालात